कर्वी: बाँदा चित्रकूट के पूर्व सांसद दीपक किशोर पटेल समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
पूर्व सांसद स्व.रामसजीवन पटेल के पौत्र,दीपक किशोर पटेल के सपा में शामिल होने के बाद चित्रकूट आगमन पर,सपा कार्यालय में मंगलवार दोपहर1बजे पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया,इस दौरान पूर्व सां0 बाल कुमार पटेल और पार्टी जि0 शिव शंकर यादव समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे ,जिलाध्यक्ष कहा दीपक के बाबा जी 4 बार विधायक और तीन बार बाँदा के सांसद रहे थे।