द्वारका: महिंद्रा पार्क: क्राइम ब्रांच ने दो नाबालिग लड़कियों को सकुशल बरामद कर परिवार से मिलाया, एक आरोपी गिरफ्तार
महिंद्रा पार्क थाना की पुलिस टीम ने एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है, वह दिल्ली के सुल्तानपुर डबास गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने दो नाबालिग लड़कियों, जिनमें एक 16 वर्षीय और दूसरी 15 वर्षीय थी, को दिल्ली और हरियाणा से सकुशल बरामद किया।