सोनीपत: डॉक्टरों की पेन डाउन हड़ताल से ओपीडी सेवाएं ठप, लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने से नाराज़गी
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) के आह्वान पर जिले के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने सोमवार को पेन डाउन हड़ताल की। हड़ताल के चलते सुबह 9 बजे से 11 बजे तक ओपीडी सेवाएं बंद रखी गईं, हालांकि आपातकालीन सेवाएं पूर्व की तरह जारी रहीं। डॉक्टरों का कहना है कि उनकी कई मांगें लंबे समय से लंबित हैं। इस संबंध में सरकार को बार-बार ज्ञापन दिया गया।