गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में सरदार 150 यूनिटी वॉक, संविधान की रक्षा और राष्ट्रीय एकता का संकल्प लिया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे सरदार 150 UNITY वॉक अभियान के तहत बुधवार को बिष्टुपुर में एक भव्य पदयात्रा निकाली गई। भाजपा नेताओं ने बुधवार को 5 बजे बताया कि यह कार्यक्रम जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा-निर्देश पर मेरा युवा भारत संगठन द्वारा आयोजित किया गया। पदयात्रा की शुरुआत आदित्यपुर पुल के सामने से हुई।