जंदाहा: डीह बुचौली गांव निवासी पप्पू कुमार की हाजीपुर-जन्दाहा NH 322 पर सड़क हादसे में मौत
जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के महिसौर थाना अंतर्गत डीह बुचौली गांव निवासी जनार्दन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार की हाजीपुर जंदाहा NH 322 के बभनी मठ के पास बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गया है परिवार में कोहरा मच गया है