बांसी: रतन सेन डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
रतन सेन डिग्री कॉलेज बांसी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तरफ से साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सोमवार अपरान्ह लगभग 2:00 बजे किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के लिए कंप्यूटर या इंटरनेट का उपयोग सावधानी पूर्वक करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव, डॉ सुधीर सिंह, उमा, नैना, पुनीता आदि मौजूद रही।