इकौना: विजई पुरवा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो घायल, महिला को सीएचसी इकौना से गंभीर हालत में रेफर किया गया
नवीन मॉडर्न थाना क्षेत्र के विजई पुरवा के पास शनिवार शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार महिला समेत दो घायल हो गए।वहीं सीएचसी इकौना में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।घायलों की पहचान गोंडा जिले के अमारे भरिया निवासी के रूप में हुआ है जो श्रावस्ती रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। हादसा शनिवार शाम हुआ जानकारी आज हुई