तिर्वा: तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मवेशी ले जा रही किशोरी से युवक ने की अश्लील हरकतें, केस दर्ज
Tirwa, Kannauj | Nov 7, 2025 कन्नौज: जिले के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने मवेशी को लेकर जा रही किशोरी से अश्लील हरकतें की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।परिजनों के अनुसार, 31 अक्टूबर को शाम 8 बजे किशोरी घर से जानवर बाधने जा रही थी। रास्ते में बिजनापुर निवासी विकास ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर दी है।