दुधि: डूमरडीहा गांव में मधुमक्खियों के हमले में 3 लोग घायल, खेत से घर जाते समय हुई घटना
दुद्धी कोतवाली इलाके के डूमरडीहा गांव में मधुमक्खियों के हमले में 3 लोग घायल हो गए सभी घायलों को इलाज के लिए दुद्धी CHC में भर्ती कराया गया है सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है जानकारी के मुताबिक अनीता देवी पत्नी संतोष कुमार, खुश्बू पुत्री सुरेश सिंह, आरुषि पुत्री सतीश रविवार को खेत की तरफ गई थी घर वापस आते समय रास्ते में एक पेड़ के पास मौजूद मधुमक्खियों