बलरामपुर: ग्राम गम्हरिया और विजयनगर में अवैध 590 बोरी धान ज़ब्त, की जा रही है कार्रवाई
बलरामपुर : बलरामपुर जिले के विकासखंड रामचंद्रपुर में अनुविभागीय अधिकारी आनंद राम नेताम के नेतृत्व में तहसील रामानुजगंज अंतर्गत ग्राम गम्हरिया में मुमताज अंसारी के घर में 240 बोरी वह विजयनगर मुसब्बर के घर में 350 बोरी अवैध धान जप्त कर कार्रवाई की गई है!