कोरबा: बीच सड़क पर उत्पाती युवक को परिजनों ने पीटा, फिर पुलिस के हवाले किया
Korba, Korba | Nov 29, 2025 कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत मुड़ापार बाजार रोड पर 24 वर्षीय अरमान खान को उसके परिजनों और आसपास के लोगों ने जमकर पीटा। युवक की हरकतों से परेशान होकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। अरमान खान पहले भी हत्या के प्रयास के मामले में जेल जा चुका है।शुक्रवार देर शाम अरमान खान घर के आसपास उत्पात मचा रहा था।