जरमुण्डी: दर्शनीया टिकर के पास मवेशी के कारण बाइक दुर्घटना, चालक और सवार घायल, अस्पताल में भर्ती
बासुकीनाथ नोनीहाट सड़क मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार 7 बजे के लगभग नोनीहाट की ओर से बासुकीनाथ की ओर आ रही पल्सर बाइक के सामने अचानक मवेशी आ जाने से बाइक चालक ने ब्रेक मारी और इस घटना में बाइक चालक व सवार दो युवक घायल हो गए।दोनों घायल को दोस्त के द्वारा जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घायल पालोजोरी थाना क्षेत्र के बताए जाते हैं।