हर्रैया: पैकोलिया पुलिस ने कोठवा में इनामी अभियुक्त के घर के कुर्की के लिए डुग्गी मुनादी कर चस्पा किया नोटिस
Harraiya, Basti | Oct 30, 2025 बस्ती जिले की पैकोलिया पुलिस ने इनामी अभियुक्त के घर डुग्गी मुंनादी कर नोटिस चस्पा किया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की कुर्की के लिए यह डुग्गी मुनादी कराई गई है और नोटिस चस्पा किया गया है। अगर यह अभियुक्त तय समय सीमा के अंदर हाजिर नहीं होता है तो इसके घर की कुर्की कर ली जाएगी।