मंझनपुर: तियरा जमालपुर में गौकशी की सूचना पर बजरंग दल ने दिया धरना, सीओ बोले- अभियोग पंजीकरण की हो रही कार्यवाही
मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह ने बताया कि आज करारी थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तियरा जमालपुर में जानवर के हड्डियों के रूप में संदिग्ध अवशेष पड़े है। सूचना प्राप्त होते ही करारी थाना पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर अवशेषों को विधिवत रूप से कलेक्ट किया गया तथा संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।