जगन्नाथपुर: अवैध बालू ढुलाई का विरोध करने पर युवक को ट्रैक्टर से कुचला, शव रखकर किया प्रदर्शन
जैतगढ़ ओपी थाना क्षेत्र में ऐसे ही एक मामले में अवैध रूप से बालू खनन और ढुलाई का विरोध करने पर एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मुंडाई गांव निवासी दीपक प्रधान के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लाश सड़क पर रख विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।