घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव कबीरपुर कसगंजा स्थित रामलीला मैदान में साइबर रावण” का दहन किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय लोग रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था। साइबर टीम ने डिजिटल ठगी के विभिन्न रूप जैसे Digital Arrest सहित आदि के बारे में जागरूक किया गया।