निघासन: कलेश हरण तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया
लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेश हरण तिराहे के पास आज शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चितीहा गांव निवासी रामचरण मौर्य साइकिल से बेलरायां में धान की कुटाई कर घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रामचरण मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए और सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।