चौरीचौरा रेलवे स्टेशन से पूरब थाना के बगल में स्थित गेट संख्या 146बी पर शुक्रवार को बालू लदा ट्रक रेलवे ट्रैक को पारकर रहा था। इसी दौरान ट्रक की कमानी अचानक टूट गया। और बालू लदा ट्रक रेलवे ट्रैक के बीच फस गया। जिसके चलते डेढ़ घंटे ट्रेनो का आवागमन ठप हो गया। जेसीबी की मदद से ट्रक को रेलवे ट्रैक से करीब डेढ़ घंटे बाद हटाया गया।