मोहखेड़: विधायक का वीडियो वायरल, बोले- भाजपा ने परेशान किया तो ईंट से ईंट बजा देंगे, सरकार आने पर पाई-पाई का हिसाब लेंगे
मोहखेड़ के अंतर्गत सांवरी में विधायक निलेश उईके द्वारा दिया गया बयान आज दिन मंगलवार 2 दिसंबर 3:00 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने कहा हमारी भी सरकार आएगी पाई पाई का हिसाब लेंगेl वीडियो किसान आंदोलन 28 नवंबर का बताया जा रहा है।