हरिद्वार: शिवालिकनगर की निर्मल बस्ती में कार का शीशा टूटने को लेकर झगड़े में 2 सगे भाई और पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने शिवालिक नगर के निर्मल बस्ती में काट का शीशा टूटने को लेकर हुए विवाद में आपस में मारपीट कर रहे 2 सगे भाइयों और पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। BNSS की धारा 170 के तहत पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पिता गोपाल, पुत्र सुनील और 2 सगे भाई हिमांशु और विपुल को सबक सिखाते हुए सलाखों के पीछे भेजा गया।