नईसराय: नई सराय मंडल के महिदपुर शक्ति केंद्र पर भाजपा की बैठक, बीएलओ को मतदाता सूची वितरित
भारतीय जनता पार्टी मंडल नई सराय के शंक्ति केन्द्र महिदपुर पर मंगलवार की शाम 4 बजे विशेष गहन पुनरीक्षण ,एसआईआर को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विधान सभा क्रमाक 33 चंदेरी के प्रभारी अनिल रघुवंशी कुकरेटा द्वारा 2025 की मतदाता सूची बूथ के लिए वनाऐ गए सभी बीएलओ को आवंटित कि गई। जिससे आगामी कार्य करने मे किसी भी प्रकार कि असुविधा नहीं होगी।