खरगौन: देश की राजधानी में बम ब्लास्ट के बाद खरगौन में भी हाई अलर्ट, बम और डॉग स्क्वॉड टीम ने की सर्चिंग
देश की राजधानी में बम ब्लास्ट के बाद जिले खरगौन में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं। मंगलवार को 3 बजे बम एवं डॉग स्क्वॉड एक्टिव मोड में नजर आई। टीम द्वारा बस स्टैंशन, शॉपिंग मॉल सहित प्रमुख बाजारों में बम स्क्वाड, डाग स्क्वाड टीम ने गहनता से सर्चिंग की।