करेड़ा: बागजणा में धर्म तालाब में डूब रहे बेटे और चचेरे भतीजे को बचाने के लिए तालाब में कूदी महिला, तीनों की अस्पताल में हुई मौत
करेड़ा क्षेत्र के बगाजणा गांव के धर्म तालाब मे माँ बेटे व चचेरा भतीजा डूब गये जिन्हे ग्रामीण पानी से निकालकर करेड़ा चिकित्सालय लेकर आए मगर चिकित्सालय में चिकित्सकों के नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चिकित्सालय में हंगामा करते हुए चिकित्सकों को खरीद खोटी सुनाई