बीकापुर: तारुन ब्लॉक परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार पर गेहूं के बीज खत्म, चना, सरसों और मसूर के बीज उपलब्ध हैं
खबर तारुन ब्लॉक परिसर की है, जहां परिसर में स्थित राजकीय बीज भंडार केंद्र पर गेहूं के बीज खत्म हो गया हैं, तो वही बीज भंडार पर चना, सरसों और मसूर के बीज मिल रहे हैं, क्षेत्र के किसानों ने राजकीय बीज भंडार केंद्र पर जल्द ही गेहूं के बीज उपलब्ध कराने की मांग किया है, गोदाम प्रभारी कन्हैया लाल यादव ने बताया कि 1600 बोरी में 640 कुंतल गेहूं का बीज बिक चुका है।