कैरो: आंध्र प्रदेश रेल हादसे में मृत फूलचंद उरांव का शव चार दिन बाद कैरो एडादोन गांव पहुंचा, गांव में मातम
कैरो थाना क्षेत्र के एडादोन निवासी 35 वर्षीय फूलचंद उरांव, पिता झुबलाल उरांव का शव मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे चार दिन बाद उनके पैतृक आवास एडादोन लाया गया, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया। विदित हो कि फूलचंद उरांव की मौत 13 सितंबर को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से आगे भीमावरम रेलवे स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में हो गई थी।