अमरपुर: अमरपुर में मतगणना शुरू, 11 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला, प्रशासन की सख्त निगरानी
Amarpur, Banka | Nov 14, 2025 “अमरपुर का मतगणना शुरू—11 प्रत्याशियों की किस्मत खुलने लगी, सुरक्षा कड़ी, अफवाहों पर प्रशासन की सख्त निगरानी” बांका जिले के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का आज शुक्रवार के सुबह 7 बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कुल 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला धीरे-धीरे ईवीएम से बाहर आने लगा है। मतगणना केंद्र के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।