जसवंतनगर: जसवंत नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवा पेट्रोल पंप के सामने ओवरलोड डंपर की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, सड़क पर जाम
सोमवार शाम बड़ा हादसा हुआ जब इटावा से आगरा मंडी के लिए ईंट लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को तेज रफ्तार मोरंग से भरे ओवरलोड डंपर ने शिवा पैट्रोल पंप के सामने सड़क पर पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रॉली पलट गई और सड़क पर सैंकड़ो ईंटें बिखर गईं। इससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। पुलिस ने 1घंटे में यातायात बहाल कराया।