सुमेरपुर: सुमेरपुर, तखतगढ़, सांडेराव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला, रिमझिम बारिश के बाद तापमान 22 डिग्री पहुंचा
Sumerpur, Pali | Oct 29, 2025 सुमेरपुर तखतगढ़ सांडेराव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बदला मौसम का मिजाज रिमझिम बारिश और ठंडी हवाओं से बड़ी सर्दी तापमान पहुंचा 22 डिग्री सेल्सियस पश्चिमी विश्रोभ के सक्रिय होने से प्रदेश भर में बदला मौसम क्षेत्र में मंगलवार रातभर रात रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा बुधवार सवेरे 10: बजे तक क्षेत्र में होती रही बूंदाबांदी शहर के चौराहे पर लोग अलार्म तापते आए नजर।