दुलमी: राजी पडहा सरना प्रार्थना सभा रामगढ़ में सरना धर्म के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है, समाज में बढ़ी आस्था
Dulmi, Ramgarh | Nov 11, 2025 राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के जिला संयोजक राजेश पहान ने मंगलवार को 2:00 बजे बताया कि सरना धर्म के लोगों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसका क्षेत्र में अब प्यापक असर दिखने लगा है ।जिसको लेकर अलग-अलग जगह में झंडा गड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।