बांसी: बांसी कोतवाली पुलिस ने यातायात जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली, शांति और सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
यातायात जागरूकता माह को लेकर थाना कोतवाली बांसी के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक के नेतृत्व में रविवार अपरान्ह लगभग 4:00 बजे बांसी नगर क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली निकालते समय सभी को शांति और सुरक्षा का एहसास कराया गया। प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन बिगाड़ने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी।