चायल: बार एसोसिएशन तहसील चायल के चुनाव परिणाम घोषित, सगीर अहमद बने अध्यक्ष, अजीत यादव महामंत्री
कौशाम्बी (चायल): तहसील चायल स्थित बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम शुक्रवार 3 बजे घोषित कर दिए गए। मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद पर सगीर अहमद, महामंत्री पद पर अजीत यादव और संयुक्त मंत्री पद पर घनश्याम कुमार विजयी घोषित हुए।परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद होकर मतगणना संपन्न कराया!