तिलोई: फुरसतगं में पुरानी रंजिश के चलते युवक को पीटा गया
Tiloi, Amethi | Nov 8, 2025 फुरसतगंज पूरे बख्तावर मजरे खालिसपुर के निवासी सनी यादव उम्र 18 वर्ष अपने खेत मे बैठा था तभी गांव के एक लोग ने किसी बात को लेकर उसे मारा पीटा जिससे सनी यादव गंभीर रूप से घायल हो गया परिजन आनन फानन लेकर उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज लाये। पीडित ने गांव के एक लोग के खिलाफ थाने मे तहरीर दी