उमरियापान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रौढ़ की बाइक की टक्कर लग जाने से इलाज दौरान मौत हो गई है सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है जानकारी के अनुसार ग्राम परसवारा में सुखराम लोधी पिता पचईया लोधी उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम घुघरा थाना उमरियापान बाइक की टक्कर से घायल हो गया है इलाज के दौरान प्रौढ़ की मौत हो गई है।