बिजनौर: बिजनौर में एक दंपति पर कुत्तों के दो पिल्लों को उनकी मां से अलग करने का आरोप, NGO की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
Bijnor, Bijnor | Dec 1, 2025 बिजनौर में सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली शहर क्षेत्र में एक दंपति पर कुत्तों के दो पिल्लो का उनकी मां से अलग करने का आरोप लगा है। एनजीओ की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। NGO पदाधिकारी संध्या रस्तोगी ने बताया कि दंपति ने क्रूरता की हदे पर करते हुए दोनों पिल्लों को मां से अलग कर दिया।