कांकेर: जैसाकर्रा में नशामुक्ति का शुभ संकल्प, ग्रामीणों ने बनाई निगरानी समिति, गांव में हर तरह के नशे पर लगेगा पूर्ण प्रतिबंध
Kanker, Kanker | Nov 29, 2025 कांकेर जिले के ग्राम पंचायत जैसाकर्रा में नशामुक्ति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी समाजों के लोगों ने सहभागी होकर गांव के हित में बड़ा निर्णय लिया। पिछले कुछ समय से ग्राम में शराब और सूखे नशे की बढ़ती समस्या से युवा वर्ग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था, साथ ही कई बार आपसी तनाव की स्थिति भी निर्मित हो रही थी।