बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड के विचला पोखरे में नहाते समय युवक की डूबकर मौत, इलाके में मची सनसनी
बेल्थरारोड के बिचला पोखरे में रविवार को नहाने गए किशन शर्मा 32 वर्ष नामक युवक की डूबकर मौत हो गई। मृतक किशन शर्मा नगर के वार्ड नंबर 5 ठाकुर मंदिर मोहल्ले का निवासी था। जो नहाते समय अचानक पोखरे के गहरे गड्ढे में चला गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला और सीएचसी सीयर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।