हाजीपुर: वैशाली जिले में 32082 श्रमिकों के खाते में डीबीटी से ₹5000 की राशि अंतरित
वैशाली DPRO ने प्रेस रिलीज जारी करके बुधवार को शाम लगभग 5 बजे बताया मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलो द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत 5000/- रूपये प्रति श्रमिक की दर से 16,04,929 विबंधित निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के तहत राशि-802 करोड़ 46 लाख की राशि अंतरण किया गया।