तिलोई: फुरसतगंज पुलिस ने 7 वारंटियों को भेजा जेल
Tiloi, Amethi | Dec 2, 2025 फुरसतगंज पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र में चल रहे अभियान के दौरान छह वारंटियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तेंदुआ निवासी रइस, इसराइल, नासिर, हसन रजा को पकड़कर हिरासत में लिया। वहीं पूरे बभनन मुहैया केसरिया निवासी बालगोविंद व शंभू तथा पोठई थाना डीह निवासी अनिल को भी गिरफ्तार किया गया।