खालवा: कोरकू ओलंपिक गेम्स को लेकर समाज की बैठक संपन्न हुई
Khalwa, Khandwa | Nov 22, 2025 शनिवार को 11 बजे कोरकू समाज संघ द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर बैठक आहूत की गई। समाज संघ के राधेश्याम पाटिल ने बताया कि शनिवार ग्राम जामधड में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी होने वाले कोरकू ओलंपिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।जिसमें कबड्डी,मैराथन दौड़, कुर्सी दौड़, क्रिकेट, भाला फेंक सहित अन्य गेम आयोजित होंगे। इसकी रूपरेखा के लिए बैठक का आयोजन किया गया।