मंझनपुर: मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 में जनपद कौशाम्बी की पुलिस सक्रिय, विभिन्न इलाकों में महिलाओं और बालिकाओं को किया गया जागरूक
महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में महिला पुलिसकर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वाड टीमों ने स्कूलों, बाजारों और ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया गया है।