जावरा: ग्राम धतरावदा: ज़मीन विवाद में भांजे की मौत, परिजन नहीं आए तो चौकी प्रभारी खान ने दी मुखाग्नि
Jaora, Ratlam | Dec 1, 2025 आज सोमवार 1 दिसंबर को समय दोपहर 3:00 बजे पुलिस से मिली जानकारी के रिंगनोद पुलिस थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी असावती के ग्राम धतरावदा में मामा बद्रीलाल और भांजा अमृतराम में जमीन विवाद को लेकर पत्थर बाजी हुई जिसमें भांजा अमृतराम पिता कारुलाल उम्र 32 साल की मौत हुई पुलिस ने सिविल अस्पताल पहुंचाया।शव लेने परिजन को सूचना दी कोई नहीं आए। पुलिस ने मुखाग्नि दी।