हुज़ूर: रीवा: नकाबपोश SDM वैशाली जैन की दबिश, खाद का काला कारोबार पकड़ा
खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का शिकंजा एसडीएम ने दबिश देकर भंडार सील कराया। रीवा में खाद की कालाबाजारी कर रहे एक दुकानदार पर प्रशासन ने बड़ी कारवाई की है। जानकारी के मुताबिक एसडीएम ने भेष बदलकर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और तत्पश्चात छापा मारा। कारवाई कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने स्थित सीताराम खाद बीज भंडार पर की गई। जहां संचालक ऑनलाइन और ऑफलाइन दो