रामानुजगंज: धान खरीदी को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में 28 नाका और अब तक 45 प्रकरण दर्ज, जिला खाद्य अधिकारी
रामानुजगंज शुक्रवार विनय कुजूर जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में 28 नाका स्थापित किए गए हैं। जहां बिचौलियों पर कार्यवाही करते हुए 45 प्रकरण बनाया गया है।अब तक 4 हजार 300 क्विंटल धान जप्त किया गया है। वही धान कालाबाजारी में लगे लगभग 17 वाहन को जप्त किया गया है।