पानसेमल: पानसेमल के अधिकारी-कर्मचारी 95 मतदान केंद्रों पर SIR का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने में जुटे
पानसेमल विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जयतिसिंह के निर्देशन में SIR कार्य प्रगति पर है।आज सोमवार मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा अंतर्गत कुल 287 मतदान केंद्र आते हे जिनमें से पानसेमल अनुभाग के तहत 144 मतदान केंद्र शामिल है। BLO द्वारा परिवारों के सदस्यों से जानकारी एकत्रित कर डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है। अधिकारी मानिटरींग कर रहे हैं।