पाटी: पाटी में बड़वानी रोड पर वित्तीय साक्षरता व जागरूकता थीम पर नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को किया जागरूक
Pati, Barwani | Oct 28, 2025 मप्र ग्रामीण बैंक की शाखा पाटी ने नगर के बड़वानी रोड स्थित पुल के पास मंगलवार दोपहर 1 बजे वित्तीय साक्षरता व जागरूकता थीम पर नुक्कड़ नाटक किया। इसमें सम्मिलित आमजनों को सामाजिक सुरक्षा, दुर्घटना बीमा, जीवन बीमा, अटल पेंशन योजना व बचत जमा के साथ लोन को सही समय पर चुकाने के फायदे बताए। लोगों को साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने के लिए जागरूक किया।