सपोटरा: जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पूजा अर्चना के बाद कालीसिल बांध का गेट खोलकर सिंचाई के लिए मुख्य नहर में छोड़ा पानी
सपोटरा के किसानों के लिए बुधवार शाम 5:00 कालीसिल बांध से मुख्य नहर में सिंचाई के लिए पानी खोल दिया है।जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और कार्मिकों की मौजूदगी में कनिष्ठ अभियंता अजय सिंह ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद नहर का गेट खोला।विभाग के अनुसार, इस वर्ष कालीसिल बांध के जल से 12 ग्राम पंचायतों के 30 से अधिक गांवों की लगभग 4900 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई होगी।