रतनगढ़: गांव पड़िहारा में पानी की कुंड में डूबने से 13 वर्षीय बालिका की हुई मौत, रतनगढ़ पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
गांव पड़िहारा में रविवार शाम शिवरतन पुत्र जेठाराम प्रजापत के घर मे कुंड से पानी निकालते समय। पैर फिसलने से शिवरतन की 13 वर्षीय बेटी विनीता पानी की कुंड में गिर गई। और पानी मे डूबने से उसकी मौत हो है। सोमवार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।