बिलारी: ग्राम नगलिया जट्ट से पुलिस ने 600 ग्राम अवैध चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
अभियुक्त विमल पुत्र करन सिंह निवासी ग्राम नगलिया जट्ट थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को 600 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना बिलारी पर मु0अ0सं0-620/2025 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।