अलीपुर: उत्तरी रेंज 1 रोहिणी पुलिस टीम ने 2 वांछित आरोपियों को किया गिरफ्तार
उत्तरी दिल्ली: उत्तरी रेज 1 क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 वांछित आरोपी (एक किशोर सहित) को हत्या के प्रयास के मामले में धर दबोचा दोनों आरोपी थाना भारत नगर में आपसी गैंग प्रतिद्वंद्विता में हुई चाकूबाजी में शामिल थे। आरोपी की पहचान हेमंत उर्फ हिमांशु और भरत उर्फ मिकी के रूप में हुई है।