मीरगंज: सुखे दिखाकर वन विभाग ने कटवाए हरे-भरे फलहीन पेड़
मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव तिलमास से हरे भरे पेड़ की कटाई को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है आपको पता है इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है लोगों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं सुखे और फलहीन दिखाकर जिन पेड़ों का परमिट लिया गया वह मौके पर बिल्कुल स्वस्थ और हरे भरे मिले